Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का रेलिंग से लटकता मिला शव, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव रेलिंग से लटका मिला। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में रेलिंग से लटका मिला महिला का शव
-मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-जनपद फर्रुखाबाद के मोहल्ला शांति नगर पजाबा का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के मोहल्ला शांति नगर पजाबा निवासी रवि की पत्नी रेखा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलिंग से लटका हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के गांव गोटिया निवासी रेखा की मायके के पक्ष को दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जब बेटी रेखा का शव देखा तो चीत्कार मच गया। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी में वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रेखा का पति पेंटर का काम करता था। वह अपने दो भाइयों के साथ इसी मकान में रहता है।

पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि क्षेत्राधिकार नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टिता से मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!