Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही आपको बता दे कि मृतक के बड़े भाई का शादी इसी महीने होनी है। विवाह से पहले परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
हाइलाइट्स–
–हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–मृतक युवक के बड़े भाई का इसी महीने होनी है शादी
–कमालगंज क्षेत्र के गांव खेरे नगला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव कटरौली पट्टी के मजरा खेरे नगला निवासी वीरभान के बड़े पुत्र ध्रुव की इसी महीने शादी होनी है। इसी को लेकर घर में जोरों शोरों से तैयारी चल रही थी। आपको बता दे कि वीरभान के नए घर में समर पंप लगाया जा रहा था। समर पंप लगाते समय गांव का ही मिस्त्री प्रेमपाल, वीरभान व उसका छोटा पुत्र अमन वहां मौजूद थे। तभी अचानक समर पंप का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया। विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण तीनों को करंट लग गया।
परिजन अस्पताल लेकर दौड़े
आपको बता दे कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से अमन की हालत गंभीर हो गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर मां धीर देवी, बड़े भाई ध्रुव व चार बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से शादी के घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। ग्रामीण विधि के विधान को कोसते हुए नहीं थक रहे हैं।