Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।
हाइलाइट्स–
–भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
–कार्यकर्ताओं ने की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी
–राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा
–जनपद फर्रुखाबाद की कलेक्ट्रेट का है मामला
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जनपद फर्रुखाबाद के कलेक्ट्रेट में भीम आर्मी के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर रजनीकांत को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को मथुरा में नगीना के सांसद व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जंगल राज है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। मथुरा में जो घटना हुई है इसकी निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जयद्रथ कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, शेर सिंह, अमरकांत, विमलेश कुमारी, राजीव, वीर सिंह, गौतम व रत्नेश गौतम समेत आधा सैकड़ा से भी ज्यादा भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।