Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 6 दिसंबर व जुमे की नमाज के लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। प्रशासन ने नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में पैदल मार्च किया। इस दौरान ड्रोन कमरे से भी निगरानी की गई।
हाइलाइट्स-
-6 दिसंबर व जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
-नगर व ग्रामीण इलाको में पुलिस ने किया पैदल मार्च
-अधिकारी स्वंय पुलिस बल के साथ सड़को पर उतरे
-क्षेत्र की मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र से है जहां 6 दिसंबर व जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों के आसपास सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात रहा। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं अधिकारी स्वयं पुलिस बल के साथ सड़को पर उतरे। इस दौरान अधिकारीयों ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने को कहा।
ड्रोन कमरे से हुई निगरानी
अधिकारी स्थिती का जायजा लेने के लिए सड़को पर आ गए। 6 दिसबंर व जुमे की नमाज के लेकर अधिक सतर्कता बरती गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से ड्रोन कमरे से निगरानी की गई। वहीं जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह व पुलिस अधिक्षक अलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा।
पुलिस ने किया पैदल मार्च
तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, कोतवाली प्रभारी राम अवतार व कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पुलिया पुल गालिब तिराहे से तहसील रोड़, जामा मस्जिद, काजम खां, बजरिया, श्याम गेट, लोहाई बाजार, मैन बाजार, फल मण्डी चौराहा, जटवारा होते हुए नगर के टीपी चौराहे तक पैदल मार्च किया।
गुरुवार को हुई थी पीस कमेटी की बैठक
आपको बता दें कि गुरुवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम रवीन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार की अध्यक्षता में 6 दिसंबर व जुमे की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई थी। बैठक में नगर व आसपास क्षेत्र के संभ्रात लोगों ने साथ-साथ धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया था। इस दौरान एसडीएम व सीओं ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी।