Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पहली जुम्मे की नमाज को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। जिसको लेकर पुलिस ने नगर व संवेदनशील इलाको में पैदल मार्च किया। वहीं पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी निगरानी की।
हाइलाइट्स-
-लोकसभा व राज्यसभा में पास हुआ वक्फ्फ्फ संशोधन बिल
-वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट
-जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च, ड्रोन से की निगरानी
-पुलिस की टीम कर रही सोशल मीडिया पर निगरानी
क्या है पूरा मामला
लोकसभा व राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पहली जुम्मे की नमाज को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस फोर्स ने फर्रुखाबाद, कायमगंज, नवाबगंज, अमृतपुर, राजेपुर, शमशाबाद समेत अन्य जगहों पर पैदल मार्च किया था। वही आपको बता दे कि सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए स्वयं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सड़कों पर उतरे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं पुलिस विभाग की ओर से ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। जनपद की मस्जिदों के बाहर भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
अफवाह उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई
आपको बता दे कि पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर भीनिगरानी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों य अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जुम्मे की नमाज को लेकर पूरे दिन पुलिस की गाड़ियां संवेदनशील इलाकों पर गस्त करती रही।