Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ऑल इंडिया पसमांदा समाज ने वक्फ बिल का समर्थन किया। वहीं आपको बता दे कि यह जानकारी पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर दी। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
हाइलाइट्स-
-ऑल इंडिया पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता
-प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने साधा कांग्रेस व सपा पर निशाना
-ऑल इंडिया पसमांदा समाज ने किया वक्फ बिल का समर्थन
-फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र ग्वालटोली का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्वालटोली स्थित मुमताज मंजिल में ऑल इंडिया पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शाकिर अली मंसूरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आपको बता दे कि प्रेस वार्ता करते हुए डॉक्टर शाकिर अली मंसूरी ने वक्फ बिल 2024 का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टियों अगर मुसलमानों की हितैषी है तो अपने-अपने राज्य में मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाने में मुस्लिम समुदाय के लोगों का नाम आगे क्यों नहीं लाती। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा पूरा समाज सरकार के साथ है।
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दी की प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रमुख महासचिव मोहम्मद शकील मंसूरी, प्रदेश सचिव आमिर खालिफा, जिला संयोजक मोहम्मद तौफीक खान, जिला उपाध्यक्ष अमीन अहमद अंसारी, नगर अध्यक्ष जीशान कुरेशी, मोहम्मद इरफान खान, आलम शेर मंसूरी व इसरार मंसूरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।