Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाने से नाराज नर्सिंग होम के स्टाफ ने बनाया महिला को बंधक

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाने से नाराज नर्सिंग होम के स्टाफ ने मरीज की महिला रिश्तेदार को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिश्तेदार को छुड़ाया।

हाइलाइट्स
नर्सिंग होम के स्टाफ ने रिश्तेदार को बनाया बंधक
मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाने से नाराज था स्टाफ
मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक रिश्तेदार को छुड़ाया
थाना कादरी गेट स्थित एक नर्सिंग होम का मामला

क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव बालीपट्टी रानी निवासी सत्यबोध अग्निहोत्री की नातिन शाम्भवी को डायरिया हो गया था। परिजनों ने उसे थाना कादरी गेट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जब डायरिया से पीड़ित किशोरी को हालत में सुधार नहीं हुआ तो। तो परिजन उसे इलाज के लिए दूसरे नर्सिंग होम में ले जाने लगे जिस पर नाराज होकर नर्सिंग होम के स्टाफ ने किशोरी की बुआ को डीलक्स कमरे में बंद कर दिया।

युवती ने दी परिजनों को जानकारी
बंधक युवती ने मामले की जानकारी अपने पिता सत्यबोध अग्निहोत्री को दी पिता ने तुरंत मामले की सूचना उच्च अधिकारियों की दी। महिला के बंधक होने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कादरी गेट थाना अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह व आवास विकास चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को बंधक मुक्त कराया। पीड़िता के पिता ने अस्पताल के कर्मचारी व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!