Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एआरटीओ प्रवर्तन व एआरएम रोडवेज ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान एक डग्गामार बस व दो माल वहनो, एक ओवरलोड माल वाहन को सीज कर जुर्माना लगाया।
हाइलाइट्स–
–एआरटीओ परावर्तन व एआरएम रोडवेज ने चलाया चेकिंग अभियान
–चेकिंग अभियान के दौरान एक डग्गामार स्लीपर बस को किया सीज
–इस दौरान विभाग ने सीज करें वाहनों पर 1 लाख 61 हजार का जुर्माना ठोका
–बिना फिटनेस सड़क पर दौड़ रहे तीन वाहनों को एआरटीओ ने किया सीज
एआरटीओ प्रवर्तन व एआरएम रोडवेज ने चलाया चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व एआरएम रोडवेज राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान विभाग ने सड़क पर दौड़ रही। स्लीपर बस को चेक किया तो अनियमितताएं पाए जाने पर उसे रोडवेज बस अड्डे पर लाकर सीज कर दिया। एआरटीओ परावर्तन के द्वारा स्लीपर बस पर 60 हज़ार का जुर्माना लगाया गया। चेकिंग के दौरान रोड पर दौड़ रही एंबुलेंस पर भी एआरटीओ प्रवर्तन ने चालान किया।
तीन माल वाहनों को किया सीज
आपको बता दे की चेकिंग के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बिना टैक्स जमा किए संचालित तीन वाहनों को एआरटीओ कार्यालय में सीज कर दिया। जिसके बाद दो अतिरिक्त माल वाहनों को बिना फिटनेस चलने पर उसे सीज कर दिया गया। वहीं एक ओवरलोड माल वाहन को सीज करते हुए 27 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया। इस दौरान एआरटीओ ने कुल 1 लाख 61 हज़ार का जुर्माना लगाया।