Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ्तार बाइक व ऑटो की भिड़त हो गई। हादसे में ऑटों चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
-बाइक व ऑटो की भिंड़त
-हादसे में ऑटो चालक की मौत
-मौरम लेकर लौट ऱहा था ऑटो चालक
-राजेपुर थाना क्षेत्र के बदांयू मार्ग की घटना
कैसे हुआ हादसा
जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के गांव चित्रकूट निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह सोमवंशी सुबह घर के निर्माण के लिए मौरम लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक व बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे को देखकर आसपास लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणो की मदद से एबुलेश की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में हुई ऑटो चालक की मौत
बाइक व ऑटो की भिडंत में ऑटो चालक ज्ञानेन्द्र सिंह सोमवंशी को डॉ. वैभव यादव ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बाइक सवार अपेद्र, सागर व एक अन्य युवक का इलाज अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भऱ पोस्टमार्टम के लिए भेजा।