Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 22 युवाओं ने रक्त दान किया। आपको बता दे कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है।
हाइलाइट्स–
–शहीद दिवस के उपलक्ष में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
–युवाओं ने रक्तदान कर दिया मानवता सेवा का परिचय
–शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज विकासखंड का है मामला
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि रक्तदान शिविर में 22 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का परिचय दिया। ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड में प्रतिवर्ष दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में नगर के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से इंसान खुद तो स्वस्थ रहता है साथ ही साथ दूसरों की भी मदद करता है।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की रक्तदान शिविर के दौरान ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर अमन कटियार व डॉक्टर शोभित कटियार के साथ-साथ आरएसएस के नगर प्रचारक चंद्रेश जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण दुबे, ओमकालेश्वर पाठक, खजांची यादव, कृष्णा राजपूत, प्रदीप दुबे, धर्मेंद्र व आरिफ मंसूरी समेत आदि लोग मौजूद रहे।