Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दि किसान सहकारी चीनी मिल में बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक हुई। बैठक में दो अहम प्रस्तावो पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से दोनों प्रस्तावों को पास किया गया।
हाइलाइट्स–
–दि किसान सहकारी चीनी मिल में हुई बोर्ड की बैठक
–बोर्ड की बैठक में दो अहम प्रस्ताव पर हुई चर्चा
–बैठक 3.55 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मिली मंजूरी
–शीरा टैंक व सात नई सड़कों का होगा निर्माण
डायरेक्टर ऑफ बोर्ड की हुई बैठक
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल सभागार में चीनी मिल के जीएम शादाब असलम व मिल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सावन उर्फ जय गंगवार की अध्यक्षता में डायरेक्टर ऑफ बोर्ड की तीसरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चीनी मिल प्रशासन की ओर से 2 करोड़ 45 लाख के शीरा टैंक निर्माण व 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से मिल यार्ड में सात नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में मौजूद सभी डायरेक्टर की सहमति के बाद दोनों प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी गई।
जानकारी देते नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित
पिछली बैठक में हुआ था हंगामा
आपको बता दे कि 22 फरवरी को मिल प्रशासन व डायरेक्टर ऑफ बोर्ड की मीटिंग का आयोजन किया गया था। मिल प्रशासन की ओर से शीरा टैंक निर्माण व नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन मिल प्रशासन व बोर्ड की सहमति न बनने पर प्रस्ताव पास नहीं हो पाया था। वहीं डायरेक्टरों ने मिल प्रशासन पर मिल कर्मचारियों, बेतन व टेंडर आदि के बारे में जानकारी न देने का आरोप लगाया था।
बैठक में मौजूद रहे
आपको बता दे कि बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग में सीसीओ प्रमोद यादव, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, डायरेक्टर सुदामा देवी, डायरेक्टर सुमन लता, डायरेक्टर अच्युत कुमार, डायरेक्टर शीलेश कुमार तिवारी, डायरेक्टर ओमकार सिंह, डायरेक्टर रोहित, डायरेक्टर श्री कृष्ण उर्फ लालू मौजूद रहे।
Ihfuwhdjiwdjwijdiwfhewguhejiw fwdiwjiwjfiwhf fjwsjfwefeigiefjie fwifjeifiegjiejijfehf https://uuueiweudwhfuejiiwhdgwuiwjwfjhewugfwyefhqwifgyewgfyuehgfuwfuhew.com