Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक संगठनों के साथ बैठक पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से व आपसी सौहार्द से मनाया जाए।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी ने कि सामाजिक संगठनों के साथ बैठक
-बैठक में जिलाधिकारी ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
-त्यौहारों को लेकर तैनात होगी जिले में अतिरिक्त पुलिस बल
-फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सामाजिक संगठनों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी संगठनों से सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार रमजान व होली को शांतिपूर्ण ढंग से व आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहां ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की ग्रस्त भी बढ़ाई जाएगी।
प्रशासन का सहयोग करें जनता
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि आम जनता से अपील है कि वह प्रशासन का पूरा सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वाले पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को समस्या आती है तो वह तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें। आगामी त्यौहारों को आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। जिससे जिले में शांति और समृद्धि बनी रहे।