Farrukhabad समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वहीं आपको बता दे की मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर अनुपस्थित मिले।
हाइलाइट्स–
–मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया लोहिया अस्पताल का निरीक्षण
–निरीक्षण के दौरान मिले कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद
–निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी व सीएमएस से हुई तीखी बहस
-जनपद फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। आपको बता दे कि मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से कई डॉक्टर नदारत मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉक्टरों के चैंबरों, पैथोलॉजी लैब और सिटी स्कैन सेंटर का जायजा लिया। वही पैथोलॉजी लैब में बुजुर्ग दंपति की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने शिकायत का तत्काल समाधान कराया। वही निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सीएमएस डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी से तीखी बहस हुई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य टीम में अस्पताल की व्यवस्थाएं को देखने के लिए समय-समय पर सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण करेंगी। जिससे अस्पताल की व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कर ली जाएगी।