Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चीनी मिल के शुभारंभ के आठ में दिन बाद चीनी मिल से सुचारु रुप से नहीं चल पाई। मिल में पेराई न होने के कारण किसान काफी परेशान है।
हाइलाट्स-
-शुभारंभ के आठ दिन बाद भी नहीं चल पाई मिल
-मिल में पेराई न होने के कारण किसान परेशान
-ईधन की कमी के कारण नहीं चल पाई मिल
-आखिर कैसे होगा पूरा होगा पेराई का लक्ष्य
सुचारु रुप से नहीं चल पाई मिल
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ 23 नवंबर को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह , क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरभि, जीएम कुलदीप सिंह, सीसीओ प्रमोद यादव व उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार ने किया था। दि किसान चीनी मिल का शुभारंभ हुए आठ दिन हो चुके हैं। लेकिन मिल अभी तक सुचारू रूप से नहीं चल पाई है। कभी बॉयलर में कमी, तो कभी प्रेशर न होने की वजह, कभी मोटर के फुक जाने के कारण तो कभी बुखास की कमी के चलते अभी तक मिल सुचारु रुप से नहीं चल पाई है। मिल के चालू न होने की वजह से किसान काफी परेशान है।
26 नवंबर से शुरु हुई थी पेराई
दि किसान सहकारी चीनी मिल में 26 नवंबर से पिलाई कार्य शुरू के करने लिए बॉलर में आग लगाई गई थी। लेकिन बॉयलर में लीकेज होने के कारण प्रेशर नहीं बन पाया थी। जिसकी वजह से मिल नहीं चल पाई थी। मिल प्रशासन के द्वारा बायलर की मरम्मत का कार्य किया गया था। सुबह 4:00 बजे बॉयलर का प्रेशर उठा। जिसके बाद पिराई का कार्य शुरू हुआ पाया था। पेराई शुरू होते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
फिर से बंद हुई मिल
रविवार की शाम करीब सात बजे मिल की मोटर फुक गई। जिसके कारण मिल बंद हो गई। मोटर की मरम्मत के बाद मिल को रात में चालू किया गया। करीब दस बजे दूसरी मोटर फुक गई। फिर से मोटर की मरम्मत की गई। मिल फिर चालू हुई। देर रात 2 बजे ईधन (बकास) की कमी के कारण मिल बंद हो गई।