Farrukhabad, Kaimganj:
– ब्लाक सभागार में हुआ आयोजन, भारत सरकार की एपिड योजना के तहत हुआ आयोजन पहुंचे सासंद
-70 दिव्यांगो का हुआ रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
ब्लाक सभागार में भारत सरकार की एपिड योजना के तहत दिव्यांगो का परीक्षण किया गया। इस दौरान दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मौक पर सांसद मुकेश राजपूत पहुंचे।
शुक्रवार को ब्लाक सभागार में भारत सरकार के समाज कल्याण की एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांग रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद मुकेश राजपूत व ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे भी पहुंचे। इस दौरान जिला मुख्यालय से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमित सिंह व श्रृवण विशेषज्ञ डॉक्टर बाल गोपाल चौधरी ने दिव्यागों का परीक्षण किया। इसके बाद उपकरण के लिए 70 दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन किया गय़ा। इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दिव्यांगजनो को नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, एक्सिला एल्बो बैसाखी, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट व एडीएल किट दी जाएंगी। इस मौके पर एडीओ आएसबी अनुराग सक्सेना, रिषी पाल सिसोधिया, मनोज तिवारी, सत्यवर्धन व सागर दुबे आदि मौजूद रहे।