Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर युवक ने दोस्त की कार से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
हाइलाइट्स–
–शराब पार्टी के दौरान युवकों में हुआ आपस में विवाद
–युवक ने दोस्त की कार से कुचलकर की हत्या
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव मडगांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मडगांव में मिनी स्टेडियम के पास नवदीप अपने दोस्त आलोक व अमित के शराब शराब पार्टी कर रहा था। तभी गांव का ही शैलेंद्र शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा। नवदीप ने गाली गलौज का विरोध किया तो शैलेंद्र ने शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया। तो गुस्साए शैलेंद्र ने कार को तेज रफ्तार में घुमाया और नवदीप को कुचलकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात लगभग 12:00 बजे घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक नवदीप के पिता बजरंग सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।