Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी ने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला अधिकारी ने स्कूली बच्चों को बैग, ड्रेस और पाठ्य सामग्री वितरित की।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी ने किया गोद लिए प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण
-जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को वितरित की ड्रेस व पाठ सामग्री
-प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बनाया गया पार्क, लगाए गए झूले
-फर्रुखाबाद के कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय वरना बुजुर्ग का है मामला
जिला अधिकारी ने वितरित की पाठ सामग्री
जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वर्ना बुजुर्ग का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। आपको बता दे कि यह वही विद्यालय है जिसे जिलाधिकारी के द्वारा गोद लिया गया था। जिलाधिकारी के गोद लिए जाने के बाद विद्यालय को पूर्ण रूप से नवीनीकृत किया गया था। वहीं आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए पार्क बनाया गया है। जिसमें बच्चों को खेलने के लिए झूले आदि की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिला अधिकारी ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस और पाठ सामग्री वितरित की।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय की लोकार्पण के समय मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।