Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां स्कूल चलो अभियान का आज भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र व छात्राओं को खीर खिलाकर व माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया।
हाइलाइट्स–
–जिलाधिकारी ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ
–स्कूली छात्र व छात्राओं को खिलाई खीर, पहनाई माला
–जिलाधिकारी ने की बच्चों को किताबें व स्कूल को टैबलेट भेंट
–फर्रुखाबाद के बढ़पुर स्थित नूरपुर संविलियन विद्यालय का है मामला
जिलाधिकारी में बच्चों को खिलाई खीर, फूलमाला पहनाकर किया स्वागत
जनपद फर्रुखाबाद की विकास खंड बढ़पुर स्थित नूरपुर संविलियन विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत के मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नन्हे मुन्ने बच्चों को खीर व फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया और साथ ही स्कूली छात्र व छात्राओं को नई किताबें व स्कूल को टैबलेट आदि भेंट की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित स्कूल के शिक्षक व स्कूली छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।
जिलाधिकारी ने सुना मुख्यमंत्री का उद्बोधन
आपको बता दे कि स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बरेली से स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा व उनका उद्बोधन भी सुना।