Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई है।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत
–बुजुर्ग की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–परिजनों ने जताई बुजुर्ग की हत्या की आशंका
–फर्रुखाबाद के शमशाबाद रेलवे स्टेशन का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार की शाम जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित शमशाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर 157 21/20 किलोमीटर के एमजी 22 डी के मध्य कासगंज से चलकर लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन संख्या 55346 लखनऊ पैसेंजर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग के ट्रेन से काटने पर लोको पायलट ने ट्रेन को मौके पर रोक लिया और बुजुर्ग के शव को ट्रेन में रख कर शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया। इसके बाद ट्रेन लगभग 10 मिनट तक शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं रेलवे स्टेशन अधीक्षक पुतन लाल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आपको बता दें कि ट्रेन से बुजुर्ग के काटने की सूचना मिलते ही फैजाबाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दें कि मृतक की पहचान शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव किसरोली निवासी 65 वर्षीय वीरेन्द्र गंगवार उर्फ ननकू के रूप में हुई। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर उसका भाई सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक घर से खेत पर जाने की कहकर निकाला था। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारियों को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। जिस पर मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उसका भाई अनपढ़ व अविवाहित था ऐसे में सुसाइड नोट लिखना संभव नहीं है। वहीं उन्होंने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई है।

