Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आलू के भुगतान को लेकर किसान व व्यापारियों के बीच में तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया।
हाइलाइट्स-
-आलू भुगतान को लेकर किसान व व्यापारी आमने-सामने
-किसानों ने किया मंडी में किया जमकर हंगामा
-पैकेट में तीन किलो कम का भुगतान कर रहे व्यापारी
-फर्रुखाबाद की सातनपुर आलू मंडी का है मामला
क्या पूरा मामला
फर्रुखाबाद की सातनपुर आलू मंडी में भारतीय किसान यूनियन की मांगों को लेकर व्यापारी ने सुबह 6:00 से लेकर 10:00 बजे तक आलू की खरीद बंद कर दी। आपको बता दें कि विवाद का मुख्य कारण आलू के पैकेट के वजन व भुगतान को लेकर है। व्यापारी 50 किलो के पैकेट पर केवल 47 किलो का भुगतान कर रहे हैं उनका तर्क है कि 1 किलो बोरे का वजन है और 2 किलो मिट्टी वह अन्य अशुद्धियां शामिल होती है। वहीं किसान नेताओं का कहना है कि उन्हें पूरे 50 किलो आलू की कीमत का भुगतान किया जाए। इस गतिरोध के कारण मंडी परिषद में किसानों का आलू का पड़ रहा है और अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
पहले भी रख चुके हैं मुद्दा
आपको बता दे कि किसान ने इससे पहले भी कई बार घाटोली का मुद्दा रख चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अजय कटिहार के नेतृत्व में किसानों ने इस बार घाटोली का विरोध किया। यह मुद्दा पहले भी 20 दिसंबर को यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट के सामने रखा गया था। बुधवार को फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में भी इसको लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया था।