Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर गुस्साए किसानों ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। वहीं उन्होंने लाइनमैनों पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। सुविधा शुल्क न मिलने पर विद्युत मैन किसानो की नहीं सुनते हैं।
हाइलाइट्स–
–विद्युत व्यवस्था को लेकर किसानों ने किया उपकेंद्र का घेराव
–किसानों ने लगाया लाइनमैनों पर भेदभाव का आरोप
–सुविधा शुल्क न देने पर नहीं सुनते हैं लाइनमैन- किसान
–फर्रुखाबाद के शमशाबाद के विद्युत उपकेंद्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद क्षेत्र के किसानों ने विद्युत आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर शमशाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। आपको बता दे कि घेराव के दौरान किसानों व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच बहस हुई। नाराज किसानों ने लाइनमैनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निष्पक्ष रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की। वहीं विवाद को बढ़ता देख विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ संजीव तिवारी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को समझाया और जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
किसानों ने लगाए लाइनमैनों आरोप
आपको बता दे कि प्रदर्शन के दौरान किसानों ने लाइनमैनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाइनमैन सुविधा शुल्क लेकर नलकूपों की विद्युत आपूर्ति दुरुस्त कर देते हैं। यदि कोई किसान लाइनमैन को सुविधा शुल्क नहीं देता है तो उनके किसानों के लंबे समय तक नलकूप बंद पड़े रहते हैं।