Breaking
5 Jul 2025, Sat

Farrukhabad: नामाकरण संस्कार के दौरान लगी आग, तीन झुलसे, लाखों का हुआ नुकसान

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नामाकरण संस्कार के दौरान अचानक आग लग गई। आग की लपटों में झुलसकर तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू। वहीं राजस्व विभाग की ओर से क्षति का आकलन किया गया।

हाइलाइट्स-
-नामाकरण संस्कार के दौरान अचानक लगी आग
-आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख
-आग की लपटों में तीन झुलसे, गंभीर घायल
-कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
-नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला डिलारा का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला डिलारा निवासी फूल सिंह के पुत्र नंदकिशोर के घर नामाकरण संस्कार की दावत चल रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं आग की चपेट में आने से फूल सिंह के पिता राम सिंह वह चचेरे भाई संतोष व सुरेश झुलस गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद छप्पर में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तहसील प्रशासन ने किया क्षती का आकलन
आपको बता दे कि तहसील प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल रजत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने क्षती का आकलन किया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि आग की वजह से छप्पर में बंधी बकरी की झुलसने से मौत हो गई। छप्पर में रखी दो बोरी आटा, 20 किलो चीनी, 25 किलो रिफाइंड, 5 किलो तेल, 15 किलो बेसन, डीजे की मशीन, साइकिल, चारपाई, कुर्सी, रजाई-गद्दे, बर्तन आदि जलकर राख हो गए। वहीं उनका कहना है कि आग की वजह से लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!