Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां टॉय सेंटर में बैटरी फटने से आग लग गई। आग लगने की वजह से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। आपको बता दे कि मोहल्लेवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हाइलाइट्स–
–बैटरी फटने से लगी टॉय सेंटर में आग, हुआ हजारों का नुकसान
–मोहल्ले वासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
–ओवर हीट की वजह से बैटरी फटने का अनुमान लगा रहा दुकानदार
–फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित मोहल्ला ननुहाई का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला ननुहाई स्थित रॉयल गिफ्ट एंड टॉय सेंटर की दुकान में धुआं उठा देख मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। मोहल्ले वासियों ने दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र निवासी जीशान को दी। जीशान ने अपनी बुआ मुन्नी बेगम को आग लगने की सूचना दी। जिस पर परिजन दुकान की चाबी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद मोहल्लेवासियों ने समरसेबल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दे कि आग लगने की वजह से दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार ने दी जानकारी
आपको बता दे कि दुकानदार जीशान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अलीगंज में रहता है। लेकिन उसकी बुआ पूर्व सभासद मुन्नी देवी बेगम है जिन्हे मैं चाबी देकर चला जाता हूं। उसका मानना है कि ओवर हीट की वजह से बैटरी फट गई और आग लग गई। जिसके चलते हजारों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया।