Farrukhabad, Kaimganj:
गोपाष्टमी के पावन पर्व के मौके पर भगवती गौशाला में गोपूजन व हवन पूजन कर गोपाष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की गई।
जनपद फर्रुखाबाद के कायमंगज क्षेत्र स्थित भगवती गोशाला में गोपाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। परिसर में योगाचार्य श्रृद्धानंद ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन पूजन सम्पन्न कराया। जिसमें उपस्थित लोगों ने आहूतियां प्रदान किया। भव्य आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान गायों को नहला घुलाकर सुंदर वस्त्र पहनाएं गए। उनका पूजन हुआ गुड़, चना, मीठी पूरी व खीर खिलाई गई और पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में योगाचार्य ने कहा कि गाय विश्व की माता है इससे सभी का पालन पोषण होता है। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। इस मौके पर कमेटी से अनिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कुलदीप भारद्वाज, हिजामं नेता प्रदीप सक्सेना, रिंकू कौशल, राजेश गुप्ता व सनी आदि मौजूद रहे।