Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: डागा टुबैको कंपनी के दो प्रतिष्ठानों पर मारा जीएसटी विभाग ने छापा

Farrukhabad, Kaimganj: 

-देर रात तक टीम ने की कायमगंज व कंपिल गोदाम में जांच पडताल, रात 3:30 बजे वसूला 16 लाख 67 हजार का जुर्माना
-सरेंड़र हो चुकी गोदाम में हो रहा था काम, गोदाम के अन्दर मिले 250 तंबाकू के बोरे

डागा टुबैको कंपनी की कायमगंज व कंपिल स्थित दो गोदामों पर देर रात तक जीएसटी विभाग की टीम ने जांच की। टीम ने रात 3:30 बजे फर्म से 16 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। कायमगंज स्थित गोदाम सरेंडर के बाद भी गोदाम में काम हो रह था।

शुक्रवार को नगर से सटे गांव घसिया चिलौली स्थित डागा टुबैको कंपनी व कंपिल स्थित डागा डुबैको कंपनी पर फर्रुखाबाद व इटावा की जीएसटी विभाग की सयुंक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई की सूचना नगर व आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। छापामार कार्रवाई से तंबाकू व्यवसाय से जुड़े व्यापरियों में हडकंप मच गया। छापामार कार्रवाई से ज्यादातर तंबाकू की गोदामों को बंद हो गई। एक बार फिर जीएसटी टीम की दस्तक से टुबैको सिटी में हडकंप मच गया।

इधर जीएसटी विभाग की तीन गाडियां घसिया चिलौली स्थित गोदाम में चली बाकि गाडियां कंपिल स्थित तंबाकू गोदम के अन्दर चली गई। दोनों गोदामों पर देर रात तक स्टाक व स्टाक से संबधित प्रपत्रों की जांच की। रात में घसिया चिलौली स्थित डागा टुबैको कंपनी को जीएसटी विभाग की टीम पुलिस की निगरानी में छोड़कर कंपिल चली गई। जीएसटी विभाग के एसी अशोक बनर्जी ने बताया कि घसिया चिलौली स्थित गोदाम में 250 बोरे तंबाकू के पाए गए। जिनमें एक ब्रांड के 55 बडे पैकेट व 19 छोटे पैकेट पाए गए। जबकि कंपिल स्थित तंबाकू की गोदाम में 30167 किलों ओरछा कम पाया गया। इस दौरान देर रात फर्म की ओर से 14 लाख 67 हजार का जुर्माना जमा कराया गया। डागा दुबैको कंपनी की ओर से चिलौला स्थित गोदाम को सरेंडर कर दिया गया था। गोदाम के सरेंड़र होने के बाद भी गोदाम में काम चल रहा था और इसी गोदाम में एक ब्रांड की तंबाकू के 250 बोरे मिले। इस दौरान जीएसटी विभाग के एडीशनल कमीशनर सुरेन्द्र सिंह, डीसी शैलेन्द्र सिंह, डीसी सुषमा उपाध्याय, सीटीओ रंजय सिंह, सीटीओ चन्द्रऱशेखर, सीटीओ वीडी सिंह, एसी अभिषेक मिश्रा, एसी अनिरुद्ध राय व पुलिस की टीम मौजूद रही।

इनसेट-
ग्रीन टुबैको कंपनी पर ठोका थी 2 लाख 80 का जुर्माना
कायमगंज।
गुरुवार को नगर से सटें गांव सुभानपुर स्थित ग्रीन टुबैको कंपनी पर फर्रुखाहाद व इटावा की जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा था। अभिलेखो की जांच की गई थी। इस दौरान जीएसटी विभाग ने 2 लाख 80 हजार का जुर्माना ग्रीन टुबैको कंपनी पर ठोका था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!