Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ्तार बुलेट ने नर्सिग की छात्राओँ को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी साथी गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भीड़ में बुलेट चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया।
हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार बुलेट ने मारी नर्सिंग की छात्राओं को टक्कर
–हादसे में छात्र की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
–भीड़ ने बुलेट चालक को पड़कर पुलिस के किया हवाले
–फतेहगढ़ क्षेत्र के मिशन अस्पताल का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला नयन निवासी नरेश पाल की पुत्री सोनी पाल अपनी साथी शालिनी के साथ हर रोज की तरह मिशन अस्पताल जा रही थी। मिशन अस्पताल के पास दोनों सहेलियों जैसे ही टेंपो से उतनी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बुलेट चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। आपको बता दे कि हादसा इतना भीषण था कि सोनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों का ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इधर लोगों ने बुलेट चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने बुलेट को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने दी जानकारी
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सोनी के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने मायके में रहकर मिशन अस्पताल से जीएनएम का कोर्स कर रही थी। मृतक सोनी का पति सोहित पाल भारतीय सेना में है और वह फिलहाल में जम्मू में तैनात है। वह रोजाना की तरह ट्रेनिंग के लिए मिशन अस्पताल जा रही थी।