Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां होली व जमा एक साथ होने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च किया। वही मस्जिदों में जुम्मे की नमाज का वक्त बदल गया है।
हाइलाइट्स-
-पुलिस प्रशासन ने किया पैदल मार्च
-पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से की अपील
-त्यौहार को देखते बदल जुम्मे की नमाज का समय
-कायमगंज नगर स्थित जामा मस्जिद का है मामला
पुलिस प्रशासन ने किया पैदल मार्च
होली वह जं मा एक दिन होने के कारण क्षेत्र अधिकारी संजय वर्मा कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा वह कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने पैदल मार्च किया इस दौरान उन्होंने तहसील रोड स्थित जामा मस्जिद में जाकर मुफ्ती सब से बात करनी चाहिए लेकिन मुफ्ती साहब की मस्जिद में मौजूदगी ना होने के कारण बात नहीं हो पाई। वहीं पुलिस ने नगर के काजल का स्थित कादरी मस्जिद पर जाकर मुफ्ती साहब से जुम्मे की नमाज का समय बढ़ाने की अपील की। पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द को बनाए रखना है। ताकि गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे।
बोले कादरी मस्जिद के मुफ्ती
नगर के कदम का स्थित कादरी मस्जिद के मुफ्ती मुनीर अहमद नूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए जुम्मे की नमाज जो की 1:20 पर होती है उसे 2:20 पर संपन्न कराई जाएगी वही अगले जुम्मे से पुणे नमाज 1:20 पर होगी।