Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां लोकसभा में गृहमंत्री के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा।
हाइलाइट्स-
-बहुजन समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन
-गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से मांगे माफी- बसपा
-राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
-जनपद की अंबेडकर प्रतिमा का है मामला
क्या है पूरा मामला
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता हाथों में अंबेडकर की प्रतिमा लिए। नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें अंबेडकर प्रतिमा के पास रोक लिया। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन यूपी जिला अधिकारी सदर रजनीकांत को सौंप जिसमें उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
आपको बता दे की प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं या इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह आगामी दिनों में और बड़े आंदोलन की योजना बना सकते हैं। उनका आरोप है कि इस टिप्पणी से न केवल डॉ भीमराव अंबेडकर की इज्जत को ठेस पहुंची है बल्कि दलित समाज और उनके अधिकारों का भी अपमान हुआ है।