Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कृष्णा हॉस्पिटल के स्टाफ की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां हॉस्पिटल स्टाफ ने तीमारदरों के साथ मारपीट की और गला दबाया।हाइलाइट्स-
-कृष्णा हॉस्पिटल के स्टाफ की दबंगई का मामला आया सामने
-हॉस्पिटल के स्टाफ ने तीमारदारों के साथ मारपीट दबाया गला
-दबंग स्टाफ के सहारे चल रहा कृष्णा हॉस्पिटल, विभाग बना मूकदर्शक
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित कृष्णा हॉस्पिटल का है मामलाक्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के बगिया सोहनलाल निवासी सोनू कौशल की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे आनन-फानन में कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित कृष्णा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां थोड़ी ही देर में सोनू की पत्नी ने पुत्री को जन्म दिया। पुत्री के जन्म देते ही परिजन खुशियां मनाने लगे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही सोनू की पत्नी को प्रसव के बाद अत्यधिक रक्त बहने लगा तो परिजनों ने डॉक्टर को बुलाने को कहा परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद नर्स ने बिना बेहोश किया प्रसूता के टांके लगा दिए। इसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी।अस्पताल स्टाफ ने की तीमारदारों के साथ मारपीट
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के आने पर डॉक्टर ने परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया। वहां मौजूद अस्पताल के स्टाफ ने प्रसूता के देवर अतुल कौशल की पत्नी का गला दबाया और थप्पड़ मारे इसके बाद मामला और बिगड़ गया परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। अब देखना क्या होगा कि पुलिस हॉस्पिटल व अस्पताल स्टाफ के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
Farrukhabad: निजी अस्पताल की गुंडई तीमदारों से की मारपीट, दबाया गला
