Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पति ने पहले पत्नी को तलाक दिया। इसके बाद पति ने अपनी पूर्व पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई। यह शादी नगरवासियों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं आपको बता दे कि पूरे जिले में दिलदार पति की चर्चा हो रही है।
हाइलाइट्स-
-पति ने पत्नी को दिया तलाक फिर कराई पत्नी की प्रेमी के साथ शादी
-अनोखी शादी बनी नगरवासियों में चर्चा का विषय, दिलदार पति की चर्चा पूरे जिले में
-शादी के बाद महिला का पड़ोसी के साथ हुआ था प्रेम प्रसंग, इसके बाद पति ने लिया फैसला
-दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
पति ने कराई पत्नी की प्रेमी के साथ शादी
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर मदुरई नगला धनी निवासी यादराम शाक्य की पुत्री वैशाली शाक्य का विवाह 12 जून 2023 को हिंदू रीति रिवाज के साथ पड़ोसी जनपद कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला कछियाना निवासी भंवरसिंह के पुत्र राहुल शाक्य के साथ हुआ था। आपको बता दे कि राहुल मेहनत मजदूरी का कार्य करता था और इसी सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता था। शादी के कुछ दिन बाद ही वैष्णवी का प्रेम प्रसंग पड़ोसी मनोज के साथ हो गया। दोनों एक दूसरे से चोरी छुपे मिलने लगे। दोनों ने एक-दूसरे के साथ साथ जीने व मरने की कसमें खाई। फिर एक दिन मनोज वैष्णवी को लेकर कहीं चला गया। जिसकी जानकारी जब महिला के पति राहुल को ही तो उसने दोनों से अनुरोध किया कि वह वापस आ जाए और वह स्वयं दोनों की शादी कर देगा। शादी कराने की शर्त पर वैष्णवी व मनोज वापस आए।
शादी बनी चर्चा का विषय
आपको बता दे कि पति राहुल अपने परिजनों व राहुल की पत्नी वैष्णवी अपने परिजनों व वैष्णवी का प्रेमी मनोज अपने परिजनों के साथ कायमगंज नगर स्थित तहसील पहुंचा। जहां पति ने पहले पत्नी को तलाक दिया। इसके बाद स्वयं पति राहुल ने अपनी पूर्व पत्नी वैष्णवी की शादी उसके प्रेमी मनोज के साथ कराई। वहीं आपको बता दे कि अधिवक्ता विवेक शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शायद यह जिले की पहली ऐसी शादी होगी जिसमें पति ने खुद अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में थमाया है।