Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गंगा के किनारे लगे मेले में एक हादसा हो गया। हादसे में 4 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर पुलिस व उप जिला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–मेले में ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत
–मेले में कल्पवास कर रहा था परिवार
–उप जिलाअधिकारी ने की जांच पड़ताल
–शमशाबाद क्षेत्र स्थित ढाई घाट का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र स्थित ढाई घाट पर रामनगरिया मेले में पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की जलालाबाद क्षेत्र के गांव कक्यूड़ी निवासी रामनिवास अपनी पत्नी काजल व इकलौते चार वर्षीय बेटे पुनीत के साथ मेले में पपड़ी का ठेला लगाकर कल्पवास कर रहे थे। शाम के समय जब पुनीत अपनी माडैया के पास खेल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसे को देख आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शमशाबाद थाना अध्यक्ष तरुण कुमार भदोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इधर लोगों ने आरोपित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची उप जिला अधिकारी
हादसे की सूचना पर उप जिला अधिकारी कायमगंज रवींद्र सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है। जांच की जा रही है।