Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: डेंगू से मासूम की मौत, जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रधान लगा रहा स्वच्छता मिशन को पलीता

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां डेंगू से मासूम की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर परिवार व पड़ोसियों के सैंपल लिए। ग्रमीणों का आरोप है कि गांव में नही होती है ढंग से साफ सफाई। जिम्मेदार लगी रहे स्वच्छता मिशन को पलीता।

हाइलाइट्स
डेंगू से मासूम की इलाज के दौरान मौत
मासूम की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम
डेंगू से मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लिए सैंपल
-प्रधान लगा रहा स्वच्छता मिशन को पलीता
कायमगंज क्षेत्र के गऊटोला गांव का है मामला

डेंगू से मासूम की मौत
कायमगंज क्षेत्र के गांव गऊटोला निवासी ऋषि कुमार की 11 महीने की पुत्री अंशी कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौत की वजह डेंगू बताई गई। डेंगू से मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजन व पड़ोसियों के सैंपल लिए और जांच पडताल की।

पिता ने दी जानकारी
मृतिका अंशी के पिता ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी को उसकी पुत्री को उल्टी होने लगी थी। जिस पर वह नगर के एक निजी चिकित्सक से दवा लेकर आया था। इसके बाद पुत्री को उल्टियां तो ठीक हो गई लेकिन दस्त लग होने लगे। 11 जनवरी को वह अपनी पुत्री को लोहिया अस्पताल लेकर गया। जहां 19 जनवरी को पुत्री अंशी की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मौत की वजह डेंगू बताई।

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के डॉ गौरव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लैब अटेंडेंट शिवकुमार शाक्य के साथ गांव पहुंचकर मृतिका अंशी के बाबा रामसेवक, दादी सुशीला देवी, बुआ वर्षा, पिता ऋषि कुमार, मां मंजू, 4 वर्षीय बहन यशवी व पड़ोसियों समेत 10 लोगों के डेंगू के सैंपल लिए गए थे। जो कि नेगेटिव पाए गए। परिवार को दवा दे दी गई है। वही परिवार को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।

ग्रामीण ने दी जानकारी
नाम ना बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गांव में महीने दो महीने में एक बार सफाई हो जाती है। गांव की नालियों का बुरा हाल है। महीनों नालियों की सफाई न होने के कारण नालियों में गंदगी से भरी रहती है। जिसके कारण मच्छर पनपते हैं। जोकि रोगों का कारण बनते हैं। वही बदबू के कारण बुरा हाल है। प्रधान की ओर से साफ सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। वही उनका कहना है कि भारत सरकार के स्वच्छता मिशन को प्रधान पलीता लगा रहा हैं।

नहीं पहुंचा अभी तक पानी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुए 1 साल हो गई है। वहीं जल निगम की ओर से गांव में पाइप लाइन भी डाल दी गई है। हर घर के बाहर पानी की टोटियां जल निगम की ओर से लगा दी गई है। लेकिन अभी तक पानी उनके घर नहीं पहुंचा है। जिसके चलते काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं गांव में जो इंडिया मार्का हैंड पंप लगे हुए हैं वह भी सफेद हाथी प्रतीत होते हैं।

ग्रामीण ने लगाया प्रधान पर पक्षपात का आरोप
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान दूसरे समुदाय से होने के कारण वह केवल अपने समुदाय के लोगों का ही खास ख्याल रखता है। वहीं दूसरे समुदाए के लोग जिस  ओर रहते है वहां कि सड़क सीमेंट से बनी हुई है। जबकि हम दूसरे समुदाय से आते हैं जिसके कारण हमारी सड़कों का निर्माण सीमेंट से नहीं कराया गया है। वहीं शिकायत या फरियाद देकर जाओ तो प्रधान के परिजन तरह-तरह की बातें करते हैं। उनका कहना है कि प्रधान को तो हम सब ने वोट दिया है न कि एक ही सुमदाए ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!