Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad, Kaimganj:

परिसर में स्वच्छ वातावरण, आईजीआरएस में बेहतर कार्य, ई ऑफिस समेत कई बेहतर कार्य पर तहसील कायमगंज को मिला जिले का पहला आईएसओ सर्टिफिकेट।

हाइलाइट्स-
-बेहतर कार्य के लिए मिला ISO सर्टिफिकेट
-सर्टिफिकेट पाने वाली पहली तहसील बनी कायमगंज

जनपद फर्रुखाबाद के लिए तहसील कायमगंज ने एक मिसाल पेश की है। जिसमें तहसील प्रशासन को बेहतर कार्य करने के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। यह प्रमाण पत्र तहसील प्रशासन को आईजीआरएस में बेहतर कार्य, पब्लिक फीड़ बैक रजिस्टर, ई ऑफिस, परिसर में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने, स्टाफ की कार्यशाली, सीयूजी नंबर का ज्याजा से ज्यादा प्रयोग करने, तहसील परिसर में सफाई, बुनियादी ढ़ाचे और ले आउट, गुणवत्ता प्रबंधन फाइल, फाइल और दस्तावेजीकरण प्रणाली आदि को चिन्हित करके कार्य किया गया है। जिसको लेकर यह सर्टिफिकेट मिल है।

क्या बोले एसडीएम
इस दौरान एसडीएम रवीन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जा रहा है। उनका कहना है कि नई सुविधाओं के तहत ई ऑफिस की शुरुआत की गई है। जिससे फाइलों को एक पटल से दूसरे पटल तक बिना रुकावट जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा। बाबू अब फाइलों को दवा नहीं पाएंगे। उनका कहना है कि टीम ने पिछले चार माह में चार बार निरीक्षण व ऑडिट किया है। यह जिले की पहली तहसील है जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!