Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की दुकानों का आवंटन परिवहन कमिश्नर व शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की निगरानी में हुआ। आपको बता दे कि शराब की दुकानों का आवंटन ई लॉटरी की प्रक्रिया के द्वारा हुआ।
हाइलाइट्स–
–पर्यवेक्षक की निगरानी में हुआ शराब की दुकानों का आवंटन
–ई लॉटरी के माध्यम से हुआ शराब की दुकानों का आवंटन
-ई पोर्टल पर दुकानों के परिणाम किए गए घोषित
–जनपद फर्रुखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार का है मामला
शराब की दुकानों का हुआ आवंटन
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन कमिश्नर व शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बृजेश नारायण सिंह व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की निगरानी में शराब की दुकानों का आवंटन ई लॉटरी के माध्यम से किया गया। शराब की दुकानों का आवंटन करने के बाद ई लॉटरी पोर्टल पर सभी दुकानों का परिणाम घोषित किया गए। चयन समिति की सहमति से जिले की सभी श्रेणियां की दुकानों का विस्थापन पूरा किया गया। आपको बता दे कि आवंटन की प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, आबकारी आयुक्त के प्रतिनिधि ज्ञानेश बाबू और सहायक आबकारी आयुक्त जीपी गुप्ता आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।
आवंटित हुई दुकान
आपको बता दे कि जिले में देशी शराब की दुकानों के लिए 2132 आवेदन प्राप्त हुए थे। कंपोजिट शॉप यानी शराब व बीयर की सयुंक्त दुकान की 83 दुकानों के लिए 724 आवेदन पत्र दाखिल किए गए थे। वहीं मॉडल शॉप की दो दुकानों के लिए चार और भांग की आठ दुकानों के लिए 10 आवेदन पत्र दाखिल किए गए थे। सभी दुकानों के परिणाम की लॉटरी पोर्टल पर घोषित किए गए हैं।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने दी जानकारी
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी मार्गदर्शन में ई लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई। तीन अवेदको से सीड नंबर लेकर सिमुलेशन प्रक्रिया शुरू की गई। यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई गई इसके बाद जिला अधिकारी ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की।