Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–मालगाड़ी की चपेट में आया मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध
–मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत
–पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव खिनमिनी निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध शक्ति लाल फर्रुखाबाद से कासगंज की ओर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध शक्ति लाल की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे वृद्ध का शव पड़ा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामावर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आपको बता दे कि वृद्ध के कपड़े व चप्पल रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े हुए मिले।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गांव से थोड़ी ही दूरी पर ई तारा गुरुकुल स्कूल के सामने से रेलवे ट्रैक गुजरा हुआ है। वृद्ध यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। वहीं उन्होंने बताया की वृद्ध के कपड़े, चप्पल व अन्य जरूरी सामान रेलवे ट्रैक के किनारे मिले हैं।