Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस की सर्विलांस टीम ने 27 लाख रुपए की कीमत के 101 मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके स्वामियों को सौंपा दिया। खोए हुए मोबाइल प्रकार सभी के चेहरे खिल उठे। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों ने की पुलिस की सरहाना।
हाइलाइट्स–
–पुलिस की सर्विलेंस टीम को मिली बड़ी सफलता
–27 लाख की कीमत के 101 मोबाइल किए बरामद
–खोए मोबाइल पाकर खिले मोबाइल स्वामियों के चेहरे
–जनपद फर्रुखाबाद के पुलिस लाइन सभागार का मामला
मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे
जनपद फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए। 101 खोए हुए मोबाइलों को उनके असल स्वामियों को सौंप दिए। खोए हुए मोबाइल प्रकार लोगों के चेहरे खिल उठे। वहीं आपको बता दे कि इन 101 मोबाइल की कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर खोए हुए मोबाइलों को बरामद किया और उन्हें उनके असल मालिकों को सौंपे।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनो से मोबाइल खोने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। वही सूचना के आधार पर खोए हुए मोबाइलों को सर्वेलेंस पर लगाया गया था। विशेष अभियान चलाकर सभी मोबाइलों को बरामद किया गया। बरामद किए गए मोबाइलों की संख्या 101 है जिनकी कीमत लगभग 27 लाख रुपए हैं। उन्हें उनके स्वामियों को दे दिया गया है।