Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सीपी विद्या निकेतन में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों का कार्यक्रम देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
हाइलाइट्स-
-सीपीवीएन में धूमधाम से मनाया गया 76 वें गणतंत्र दिवस
-नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम को देख हर कोई हुआ मंत्रमुग्ध
-मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
-नमो एंथम कार्यक्रम के जरिए किया गया महापुरुषों को याद
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
नगर में स्थित सीपी विद्या निकेतन में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नमो एंथम कार्यक्रम के माध्यम से सभी महापुरुषों को नमन किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष म्युनिसिपल कॉरपोरेशन प्रदीप गुप्ता, एचसी वर्मा व डॉक्टर अदिती तिवारी ने ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम में नर्सरी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आई एम इंडिया, रितु आ गई व झांसी की रानी कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। अंग्रेजी व हिंदी भाषण के माध्यम से बच्चों ने मातृभूमि की एकता, अखंडता व समृद्धि का संदेश दिया। सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि हमें विद्यार्थी जीवन में समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए और निरंतर प्रयास करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
अतिथियों ने बच्चों को दिया संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी रवींद्र सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्व को भी जानना चाहिए। वहीं तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की और छात्रों को निरंतर मेहनत व अभ्यास करने के लिए कहा।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मितेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रधानाचार्य इंग्लिश मीडियम आरके बाजपेई, उप प्रधानाचार्य दीपक जैना, हिंदी मीडियम के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी समेत आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।