Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी ने द ग्रीन व्यू नर्सरी में शिरकत की। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नर्सरी उद्योग से जुड़े किसानों व कारोबारी की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्रीन व्यू नर्सरी में पेड़ व पौधों की अलग-अलग वैरायटी की जमकर तारीफ की।
हाइलाइट्स-
–आईएनए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे द ग्रीन व्यू नर्सरी
–पेड़ पर पौधों की अलग-अलग वैरायटी की तारीफ
–नर्सरी उद्योग से जुड़े किसानों की समस्याओं के बारे की चर्चा
–कायमगंज स्थित द ग्रीन व्यू नर्सरी का मामला
इंडियन नर्सरीमैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कायमगंज
इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाई पी सिंह कायमगंज बाईपास मार्ग स्थित ग्रीन व्यू नर्सरी पहुंचे। जहां उन्होंने नर्सरी उद्योग को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नर्सरी उद्योग से जुड़े किसानों व कारोबारी की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। भविष्य में नर्सरी उद्योग में किन- किन समस्याओं से झूझना पड सकता है व इन सभी समस्याओं से कैसे निजात पाया जा सकता है इसको लेकर भी चर्चा की। उनका कहना है कि इस उद्योग से जुड़े लाखों लोगों के भविष्य को किस तरह बेहतर किया जा सकता है। इसको लेकर उनकी व उनकी टीम की पुरजोर कोशिश रहेगी। आने वाले समय में नर्सरी उद्योग की एक अलग पहचान होगी। ना हम केवल भारत व भारत के बाहर भी नर्सरी का व्यापार कर सकते हैं। इस दौरान द ग्रीन व्यू नर्सरी की ओर से आए सभी अतिथियों के लिए भोजन आदि का प्रबंध किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव मुकुल त्यागी ने दी जानकारी
राष्ट्रीय महासचिव मुकुल त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास है कि नर्सरी उद्योग से जुड़े हर किसान व व्यापारी की समस्याओं का निस्तारण हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों व एनजीओ के माध्यम से पौधे लगाए जाएंगे। जिसके एक साल के बाद जिस किसी के भी पौधे सबसे ज्यादा जीवित अवस्था में मिलेंगे उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की द ग्रीन व्यू नर्सरी में हुए कार्यक्रम के दौरान नर्सरी के प्रोपराइटर प्रमोद सिंह शंभू व खुर्शीद खान के अलावा कोषाध्यक्ष गोपीनाथ, पूर्व मेंबर ग़ालिब खान, अध्यक्ष यूपी चैप्टर रफीक खान, सेक्रेटरी हरीश भाटी, अशफाक उल्ला खान, मनोज भाटी, जैब खान, आसिफ खान, सलीम खान, मुस्तफीस खान, समीर खान, व सोनू आदि मौजूद रहे।