Farrukhabad: कूड़े के ढ़ेर में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कूड़े के ढ़ेर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-कूड़े के ढ़ेर में बोरी में बंद मिला नवजात का
-नवजात के शव मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कंपिल थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी का मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर शाम जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र स्थित माझ गांव सब्जी मंडी में खेल रहे बच्चों को बोरी में से कुत्तों को कुछ नोचते हुए देखा तो इसकी सूचना बच्चों ने वहां मौजूद लोगों को दी। लोगों ने कुत्तों को मारकर भगा दिया और नजदीक जाकर देखा। तो सभी के होश उड़ गए। उन्होने नवजात शिशु का शव बोरी के पास पड़ा था। जिस कुत्ते नोच रहे थे। नवजात के शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में मोहल्लेवासियों की भीड़ नवजात के शव को देखने के लिए एकत्रित हो गई। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि कंपिल थाना अध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम सब्जी मंडी में नवजात के शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। वहीं नवजात के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।