Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: रामनवमी के अवसर पर घरों में हुआ कन्या पूजन, मंदिरों में हुआ भंडारे का आयोजन

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रामनवमी के उपलक्ष्य में घरों में कन्या भोज व मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। मदिंरों में हुए भंडरों में प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं आपको बता दे कि रामनवमी के मौके पर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।

हाइलाइट्स-
-रामनवमी के मौके पर घरों में हुआ कन्या पूजन
-मंदिरों में हुआ भंडारे का आयोजन, भक्तों ने चखा प्रसाद
-रामनवमी के मौके पर मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़
-कायमगंज नगर के फूलमती मंदिर का है मामला

घर घर हुआ कन्या पूजन
रामनवमी पर घर-घर देवी के रूप में कन्याओं को पूजा गया। लोगों ने कन्याओं को उपहार वितरित किए। देवी मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना होती रही। नवरात्र संपन्न होने पर लोगों ने घरों में प्रसाद के रूप में हलवा पूरी बनाया। लोगों को कन्याएं तलाशने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके लिए लोग इधर-उधर दौड़ते नजर आए। शाम के समय मंदिरों में देवी मां की विशेष आरती हुई। मंदिरों में श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली, जहां घंटों कतार में लगकर भक्तों ने मां के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां सिद्धादात्रि की पूजा के बाद कन्यापूजन व भोज कराकर व्रत खोला। मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ ही कन्याओं का भी जमावड़ा लगा रहा। अन्य दिनों की अपेक्षा रामनवमी के दिन भक्तों की खासी भीड़ रही। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों में मां के दर्शन के लिए पहुंचे। मोहल्ला सतवाडा स्थित फूलमती माता मन्दिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह ही खोल दिए गए थे। इसी तरह ग्रामीण इलाके के मंदिरों में भी भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। रामनवमी के अवसर पर कन्या भोज कराने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रही। कुछ महिलाओं ने अपने घरों में जबकि ज्यादातर महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में कन्या भोज का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराने के बाद स्वेच्छा से कन्याओं को पैसे, कपड़े व श्रृंगार की सामग्री वितरित की।

शहर में जगह-जगह भंडारे
रामनवमी पर आयोजित जगह-जगह भंडारे में प्रसाद लेनें के लिए भारी भीड़ देखी गयी| कही कचौड़ी सब्जी, तो कहीं कड़ी-चावल, छोले-चावल का प्रसाद भंडारे में वितरित किया गया| राजेंद्र अग्निहोत्री पुजारी, डॉ उमेश सैनी धर्मपत्नी कृष्ण सैनी एवं सैनी परिवार, सत्य प्रकाश अग्रवाल, रामशरण, सुभाष वर्मा, जॉनी सक्सेना, अनिल राजपूत, अनिल राजपूत हवाई ठेकेदार, राजवीर, रविंदर, जितेंद्र, कल माता के सहयोग से भव्य भंडारा आयोजित किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!