Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहाँ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स-
-अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर
-हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
-युवक अपने मामा के घर रहता था
-कायमगंज बाईपास का है मामला
हादसे में युवक की मौत
जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा के गांव बड़ा निवासी तिर्मल का 18 वर्षीय पुत्र धीरज अपने मामा क्षेत्र के गांव पपड़ी निवासी संदीप यादव के यहां रहता था गुरुवार को वह अपने घर कासगंज गया हुआ था देर शाम वह लौट कर वापस अपने मां के घर जा रहा था तभी अचानक कायमगंज बाईपास पर उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई राज हीरो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टर ने उसे मत घोषित कर दिया देर रात पुलिस ने उसके सब को फतेहगढ़ स्थित मोर्चरी में रखवाया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक के मामा संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मेरे पास ही रहता था मृतक एक जुड़वा भाई श्रवण श्रवण वह उसकी एक छोटी बहन छोटी बिटिया है उसकी मां सुरती यादव का रो-रो कर बुरा हाल है।