Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां सांसद व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से ड्रग वेयरहाउस का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी व ने किया ड्रग वेयरहाउस का उद्घाटन
-एक्सपायरी डेट को लेकर जिला अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
-अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे उपस्थित
-जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में बने नए ड्रग वेयरहाउस का जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व सांसद मुकेश राजपूत ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर उद्घाटन किया। आपको बता दे कि जिलाधिकारी ने अधिकारियों से वेयरहाउस में उपलब्ध दवा का विवरण भी लिया। वहीं उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी माथुर व सीएचसी प्रभारी गौरव यादव मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
आपको बता दे कि वेयरहाउस के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि कॉरपोरेशन से आने वाली दावों की एक्सपायरी डेट की जांच अनिवार्य रूप से हो। वहीं एक वर्ष से कम एक्सपायर होने वाली दवाओं को वेयरहाउस में न रखकर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजा जाए।