Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार किया। आपको बता दे कीf गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं शादी होते ही अगले दिन नगदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। पिछले कई दिनों से पुलिस को लुटेरी दुल्हनों की तलाश में थी।
हाइलाइट्स–
–पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हनों को किया गिरफ्तार
–शादी के अगले दिन नगदी व जेवर लेकर हो जाती थी फरार
–पुलिस को काफी दिनों से थी लुटेरी दुल्हन की तलाश
–जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अकबरपुर दामोदर निवासी संजीव की शादी 15 दिसंबर 2024 को पड़ोसी जनपद हरदोई के निसोली डामर निवासी पूजा उर्फ सोनम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। आपको बता दे कि शादी के अगले दिन यानी 16 दिसंबर की रात जब परिवार सो गया तो पूजा व उसकी साथी ने सोने के जेवर 6 साड़ियां और मोबाइल चुराकर फरार हो गई थी। सुबह परिवार के जगाने पर मामले का खुलासा हुआ था। संजीव की तरफ से थाने में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों को किया गिरफ्तार
आपको बता दे कि पुलिस ने शनिवार को जलालाबाद-शमशाबाद रोड पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नाम पूजा व सुनीता जनपद हरदोई निवासी बताया। गहन पूछताछ में पता चला कि पूजा ने मंजेश के साथ 15 दिसंबर को शादी की थी। शादी के दौरान सुनीता को पूजा की मौसी बताया गया था वही हरदोई निवासी सुखदेव ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने महिलाओं के पास से एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की पायल दो, मोबाइल फोन व 1650 रुपए की नगदी बरामद की।