Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां टाइल्स राजमिस्त्री की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आपको बता दे कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। पैसे के लेन देन को लेकर राजमिस्त्री की हत्या हुई थी।
हाइलाइट्स–
–टाइल्स राज मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
–पैसे की लेनदेन को लेकर की गई थी टाइल्स मिस्त्री की हत्या
–पुलिस ने दो हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर, भेजा जेल
–जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित शमशाबाद रेलवे स्टेशन की क्वार्टर में 2 अप्रैल को जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के गांव शिकारपुर चौधरी निवासी 30 वर्षीय राजमिस्त्री साजिद की फावड़े से कटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आपको बता दे कि साजिद शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर टाइल्स लगाने का काम करता था। नवाबगंज थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने टीम के साथ मिलकर शनिवार को नवाबगंज क्षेत्र के गांव घुमईया रसूलपुर निवासी भूरे उर्फ प्रवेश व नवाबगंज मंझना निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए फावड़े को बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में हत्या आरोपियों ने बताया
आपको बता दे कि पुलिस पूछताछ में भूरा उर्फ प्रवेश ने बताया कि उसने साजिश की हत्या से पहले हिसाब के पैसे मांगे थे। जिस पर साजिद में पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह वहां से गुस्से में चला गया था। अगले दिन वह अपने साथी आकाश के साथ आया और दोबारा पैसे मांगे जिस पर उसने फिर से पैस देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर भूरे ने साजिद के सिर पर फावडा मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकाश बाहर सड़क पर निगरानी करता रहा।