Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों 2 लाख रुपए की नगदी समेत आठ लाख रुपए की कीमत के जेवर चुरा लिए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स-
-दिन दहाडे चोरों ने उडाए नकदी व जेबर
-2 लाख नकदी व 8 लाख के जेबर ले उड़े चेर
-चोरी की सूचना पर फूले पुलिस के हाथ पाव
-मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खजुरी का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खजुरी निवासी अश्वनी राजपूत अपने छोटे भाई चंदन राजपूत व रुद्र प्रताप के साथ एक ही मकान में रहते है। दोपहर को अश्वनी की पत्नी घर के बाहर जानवरों को भूसा डालने गई थी। घर में उसकी देवरानी बाथरूम में नहा रही थी और वही अश्वनी का भाई चंदन किसी काम से मोहम्मदाबाद गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था अज्ञात बाइक सवारो ने घर की कुंडी खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर दो लाख की नकदी व आठ रुपए की कीमत के जेवर चुरा लिए। दिनदहाड़े चोरी की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में घर के आसपास ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी।
परिजनों ने बताया
अश्विनी राजपूत की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर उसकी अलमारी में रखी एक चैन, दो अंगूठी, हाफ कमर पेटी, चांदी की करधनी, झुमकी, पेंडल, एक सोने की चेन, हाफ कमर पेटी, चूड़ी, 5 चांदी के सिक्के समेत अलमारी में रखे दो लाख चुरा ले गए।
कोतवाली प्रभारी ने बताया
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। घर से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया था। जिसमें दो संदिग्ध दिखाई पड़ रहे हैं पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है जांच की जा रही है।