Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां राष्ट्रीय लोक समिति के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में उन्होने रेल की सुविधाओं को लेकर बढ़ोत्तरी की मांग की।
हाइलाइट्स-
-राष्ट्रीय लोक समिति ने सौंपे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन
-रेल मंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन
-रेल सुविधा में बढ़ोतरी को संबंध में सोपे ज्ञापन
-कायमगंज रेलवे स्टेशन का है मामला
स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय लोक समिति ने रेल मंत्री को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार को सैंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग कि कायमगंज व देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा स्वीकृत ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण कराया जाए। रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच को जोड़ा जाए। आगरा, इटावा होकर मैनपुरी तक चलने वाली पैसेंजर जो नौ घंटे तक मैनपुरी में खड़ी रहती है उसे फर्रुखाबाद तक चलाया जाए। फर्रुखाबाद टूंडला पैसेंजर ट्रेन में अभी छ: डिब्बे लगते हैं उसमें पांच डिब्बों को और बढ़ाया जाए। कन्नौज, फर्रुखाबाद में मैनपुरी के रेल यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए रात के समय कालिंद्री ट्रेन है इसी तर्ज पर दिन के समय में भी दिल्ली के लिए ट्रेन चलाई जाए। संकिसा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन केंद्र को ध्यान में रखते हुए पखना स्टेशन पर कालिंद्री का ठहराव कराया जाए। वही उनकी मांग है कि कासगंज कानपुर के बीच दिन के समय मेमो ट्रेन का संचालन किया जाए।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की ज्ञापन के दौरान वाजिद अली उर्फ राका मंसूरी, देवकीनंदन गंगवार, अनिल कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, राम अवतार, औसान सिंह, बन्ने मास्टर, नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।