Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सनातनी गंगा फाउंडेशन की अखंड गंग ज्योत यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प बर्षा कर जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे की यह यात्रा गंगोत्री धाम से मां गंगा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निकल गई है।
हाइलाइट्स-
-सनातनी गंगा फाऊंडेशन की और से निकल गई अखंड गंग ज्योति मैराथन
-अखंड गंग ज्योति मैराथन का नगर वासियों ने किया जोरदार स्वागत
-यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन को मां गंगा के प्रति जागरूक करना
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर का है मामला
अखंड गंग ज्योति यात्रा का हुआ स्वागत
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में सनातनी गंगा फाऊंडेशन की अखंड गंग ज्योति यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे कि सनातनी गंगा फाउंडेशन के बैनर तले 21 फरवरी को गंगोत्री धाम से पटना के लिए लगभग 1700 किलोमीटर तक अखंड गंग ज्योति यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को यह यात्रा कायमगंज नगर पहुंची। जहां यात्रा ने थोड़ी देर विश्राम किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण, जल और नदी का संरक्षण है। वहीं यात्रा के माध्यम से मां गंगा को पाठ्यक्रम में शामिल करने और गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की मांग की गई है।
यात्रा के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि यात्रा के दौरान सनातनी गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक कैप्टन प्रवीण कुमार, गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश रावल, आचार्य महादेव चैतन्य, नगर धर्म जागरण के प्रमुख शिवम रस्तोगी, राणा मनमोहन सिंह, पुनीत, आकाश, संतोष, प्रभात कश्यप, प्रिंस भारद्वाज व हिमांशु समेत अन्य नगर वासी मौजूद रहे।