Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सीपीवीएन इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र व छात्राओं का विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद रही।
हाइलाइट्स-
-मेधावी छात्रों का विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने किया सम्मान समारोह
-मेधावी छात्रों को चांदी का सिक्का व स्मृति चिन्ह किया गया प्रदान
-मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान शिक्षक व शिक्षा रही मौजूद
-फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपीवीएन इंटर कॉलेज का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपीवीएन इंटर कॉलेज में विद्यालय की निदेशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल व प्रधानाचार्य योगेश चंद तिवारी के द्वारा बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भव्या पटेल व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली चाहत पटेल और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले दीपांशु शाक्य को माला पहनकर, चांदी का सिक्का व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। आपको बता दे कि विद्यालय के 58 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह के दौरान इंटरमीडिएट के 115 छात्रों व हाई स्कूल के 102 छात्रों का सम्मान किया गया।
निर्देशिका ने की उज्जवल भविष्य की कामना
आपको बता दें कि सीपीवीएन इंटर कॉलेज की निर्देशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने बच्चों को माला पहनकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रधानाचार्य व शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित किया गया है। जिसका परिणाम सभी के सामने है।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, डॉ विजय गुप्ता, अशोक तिवारी, नूतन रस्तोगी व सुभाष यादव समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।