Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान हुआ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रमों को देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। 

हाइलाइट्स-

शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
नन्हे मुन्ने बच्चों तक कार्यक्रम देख हर कोई हुआ मंत्र मुग्ध
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन 

छात्राओं को किया एकेडमिक व ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित
फर्रुखाबाद के कायमगंज कंपिल मार्ग स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर वंदना सिंह व उपजिला अधिकारी रवींद्र सिंह, डॉ मिथलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एनसीसी अवार्ड, गृह परीक्षा के लिए स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी स्कॉलरशिप, कक्षा 10 व 12 एवं स्नातक व परास्नातक की टॉपर छात्रों को एकेडमिक अवार्ड एवं ग्लोरी ऑफ द व एस.डी.एम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों की कार्यक्रम की सराहना
आपको बता दे की मुख्य अतिथि वंदना सिंह व रविंद्र सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों व उनकी लगनशीलता व परिश्रम की बेहद पर प्रशंसा की और उन्हें सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षा संस्थान की प्रबंधिका ने छात्राओं को किया संबोधित
आपको बता दे की शिक्षण संस्थान की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल ने छात्राओं शिक्षक व शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहते हुए सजक रहते हुए प्रयत्नशील रहना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!