Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक बार फिर शिवरई मठ मामला सुर्खियों में आया है। आपको बता दे कि ग्राम प्रधान पति की रिहाई न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर।

हाइलाइट्स–
–फिर एक बार गरमाया शिवरई मठ का मामला
–ग्राम प्रधान पति की रिहाई को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
–अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की पुलिस मौजूद
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ में एक बार फिर से मजार बनाम शिव मंदिर का मामला गरमाया है। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा प्रधान पति सुनील चक को हिरासत में ले लिया था। ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी के विरोध में देर शाम सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण गांव के बाहर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के द्वारा जाम लगाने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। देखते ही देखते थोड़ी ही देर में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, क्षेत्राधिकार राजेश कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को अनियंत्रित पाते हुए पुलिस के द्वारा अतिरिक्त थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। जिला प्रशासन को जब मामले की जानकारी हुई। तो अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

44 नामदर्ज व 100 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
आपको बता दे कि गांव शिवरई 700 साल पुरानी खान बहादुर बाबा सैयद की मजार है। मजार को ग्रामीणों के द्वारा प्राचीन कालीन शिव मंदिर बताया गया था और प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 44 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें शिवरई मठ के प्रधान का पति भी शामिल है। प्रधान पति को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आज भारी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान की रिहाई की मांग की गई।

